मेरठ: LLRM मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने 10 दिन संघर्ष कर सर्पदंश के मरीज की बचाई जान

मेरठ

मेरठ जनपद के लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने सर्पदंश के एक गंभीर मरीज को 10 दिन तक गहन इलाज के बाद नया जीवन दिया है। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

मेरठ जनपद के लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने सर्पदंश के एक गंभीर मरीज को 10 दिन तक गहन इलाज के बाद नया जीवन दिया है। समय पर इलाज मिलने से मरीज की जान बच सकी, जबकि मेडिकल कॉलेज में सितंबर महीने में ही सर्पदंश के 39 मामले सामने आए, जिनमें देरी से पहुंचने के कारण दो मरीजों की मौत हो गई थी।

हापुड़ निवासी युवक को जहरीले सांप ने काटा

मेडिसिन विभाग के प्रभारी डॉ. अरविंद ने बताया कि हापुड़ के धनपुर गांव निवासी 22 वर्षीय प्रशांत को 5 अक्तूबर को गांव में ही जहरीले सांप ने दाहिने हाथ की उंगली में काट लिया था। बिना देर किए परिजन उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों की टीम ने तत्काल इलाज शुरू किया।

गंभीर थी शुरुआत की हालत

प्रशांत की शुरुआत में हालत काफी नाजुक थी। सांप के जहर के कारण उसके हाथ में तेज सूजन थी, शरीर के अंदरूनी हिस्सों से रक्तस्राव हो रहा था, मूत्र में खून आ रहा था और उसका ब्लड प्रेशर लगातार गिर रहा था। डॉक्टरों की टीम ने मरीज की लगातार मॉनिटरिंग की और सही समय पर एंटी स्नेक वेनम (ASV) के साथ अन्य जीवन रक्षक उपचार दिए। डॉक्टरों की मेहनत रंग लाई और सात दिन बाद मरीज की हालत में सुधार होने लगा। दसवें दिन प्रशांत को पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

 

Voice Of News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *