आजमगढ़ में बोले सपा प्रदेश अध्यक्ष: “पूरे प्रदेश में गुंडाराज, तंत्र-मंत्र से चल रही है सरकार”

आजमगढ़

आजमगढ़ जनपद के समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने बुधवार को आजमगढ़ दौरे के दौरान उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर तीखा हमला बोला। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

आजमगढ़ जनपद के समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने बुधवार को आजमगढ़ दौरे के दौरान उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गुंडाराज कायम है और कानून का राज खत्म हो चुका है।

श्यामलाल पाल यहां सिधारी थाना क्षेत्र के रामलीला मैदान में 10 दिन पहले सात साल के मासूम साहेब आलम की हत्या के मामले में पीड़ित परिजनों से मुलाकात करने आए थे।

‘छोटे मामलों पर बुलडोजर, मासूम के हत्यारे पर क्यों नहीं?’
पीड़ित परिवार से मिलने के बाद सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, “छोटे-छोटे मामलों पर बुलडोजर चलाने वाली योगी सरकार ने आजमगढ़ में इस मासूम की हत्या करने वाले के खिलाफ ऐसी कार्रवाई क्यों नहीं की।” उन्होंने कहा कि मासूम बच्चे की हत्या से पूरा प्रदेश भयभीत है।

पुलिस और सरकार पर निशाना
उन्होंने सिधारी थाने की पुलिस पर भी सवाल उठाते हुए कार्रवाई की मांग की। पाल ने आरोप लगाया कि जिस तरह से तंत्र-मंत्र के माध्यम से मासूम की हत्या की गई, उससे लगता है कि यह सरकार तंत्र-मंत्र के सहारे ही चल रही है।

‘CM और PM संविधान नहीं जानते’
सपा प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर संविधान के बारे में न जानने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “इन दोनों लोगों के पास बच्चों और उनके विकास के लिए कुछ नहीं है। गुंडे सामूहिक रूप से सड़कों पर घूम रहे हैं, जो मुख्यमंत्री को नहीं दिखते हैं।”

बरेली में अखिलेश को रोकने पर प्रतिक्रिया
बरेली में सपा प्रमुख अखिलेश यादव को रोके जाने के सवाल पर श्यामलाल पाल ने कहा कि भाजपा अपराधियों को संरक्षण देने और नफरत पैदा करने का काम कर रही है। इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, विधायक नफीस अहमद सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

Voice Of News24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *