
बलरामपुर

बलरामपुर जनपद के नगर पंचायत पचपेड़वा में सोमवार को एक बड़ा प्रशासनिक और राजनीतिक संकट खड़ा हो गया है। नगर पंचायत के 16 में से 11 सभासदों ने अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी (EO) पर गंभीर आरोप लगाते हुए सामूहिक इस्तीफा दे दिया है। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

बलरामपुर जनपद के नगर पंचायत पचपेड़वा में सोमवार को एक बड़ा प्रशासनिक और राजनीतिक संकट खड़ा हो गया है। नगर पंचायत के 16 में से 11 सभासदों ने अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी (EO) पर गंभीर आरोप लगाते हुए सामूहिक इस्तीफा दे दिया है।
इस्तीफा देने वाले सभासदों ने अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) को अपना पत्र सौंपा है, जिसमें अध्यक्ष रवि वर्मा और अधिशासी अधिकारी पर अनियमितताओं में शामिल होने का आरोप लगाया गया है।
अनियमितताओं के आरोप
सभासदों, जिनमें इरफान अहमद, हबीबुर्रहमान, असगर अली, सरवर जहां और मदन गोपाल सहित 11 जनप्रतिनिधि शामिल हैं, ने अपने त्यागपत्र में निम्नलिखित मुख्य आरोप लगाए हैं:
विकास कार्यों में अनियमितता: सभासदों का आरोप है कि अध्यक्ष और ईओ की मिलीभगत से वार्डों में न तो सही से सफाई हो रही है और न ही विकास कार्य।
मानकों की अनदेखी: जहां कहीं काम हुए हैं, वहां मानकों की अनदेखी की गई है।
राजनीतिक भेदभाव: उन्होंने आरोप लगाया कि राजनीतिक भेदभाव के कारण कई वार्डों को जानबूझकर विकास योजनाओं से वंचित रखा गया है।
सभासदों ने नगर पंचायत में हुए सभी कार्यों की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। इस सामूहिक इस्तीफे से नगर पंचायत पचपेड़वा की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।
बलरामपुर में आरएसएस का भव्य पथ संचलन: राष्ट्र निर्माण का संदेशhttps://t.co/iSOlYYK8N0
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 8, 2025







