
सिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर जनपद के मेडिकल कॉलेज में इलाज के नाम पर स्टाफ द्वारा रिश्वत लेते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
सिद्धार्थनगर जनपद के मेडिकल कॉलेज में इलाज के नाम पर स्टाफ द्वारा रिश्वत लेते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना सरकार और जिला प्रशासन के भ्रष्टाचार रोकने के तमाम प्रयासों पर बड़ा सवाल खड़ा करती है।
वीडियो वायरल होने के बाद, जनपद के जागरूक नागरिकों ने इस पूरे प्रकरण पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। नागरिकों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषी स्टाफ के खिलाफ तत्काल और कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता और विश्वास बहाल हो सके।
सिद्धार्थनगर। जिले के लोटन कोतवाली क्षेत्र स्थित ठोठरी बाजार में मूर्ति विसर्जन के लिए जा रही एक पिकअप गाड़ी में 11,000 वोल्ट के हाईटेंशन तार छू जाने से बड़ा हादसा हो गया। करंट उतरने से पिकअप पर सवार 9 बच्चे उसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए। pic.twitter.com/aZH182BOee
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 2, 2025


