बलरामपुर: कड़ी सुरक्षा के बीच दुर्गा प्रतिमा विसर्जन सकुशल संपन्न, ड्रोन से हुई निगरानी

बलरामपुर

बलरामपुर जनपद के शहर बलरामपुर में मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जा रहा है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट


बलरामपुर जनपद के शहर बलरामपुर में मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जा रहा है।

जिलाधिकारी पवन अग्रवाल और अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय ने विसर्जन कार्यक्रम को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए वीरविनय चौराहा पर भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

संवेदनशील स्थानों की ड्रोन से सतत निगरानी

प्रशासन ने विसर्जन कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए। सभी संवेदनशील स्थानों की ड्रोन कैमरे से सतत निगरानी की जा रही है, ताकि पर्व पूरी तरह सुरक्षित ढंग से संपन्न हो सके और किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो।

इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर ज्योतिश्री और क्षेत्राधिकारी ललिया श्री डी.के. श्रीवास्तव ने भी संवेदनशील स्थलों का भ्रमण कर सुरक्षा का जायजा लिया। उन्होंने पुलिस बल को सतर्क रहने और जनमानस में शांति, सुरक्षा व सहयोग की भावना बनाए रखने के निर्देश दिए।

 

 

 

Voice of News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *