
ब्यूरो रिपोर्ट
उत्तराखंड में फर्श पर तड़पते हुए हुई महिला की डिलीवरी, अस्पताल वालों ने भर्ती करने से इनकार कर दिया तो बाहर फर्श पर तड़फती रही मासूम महिला। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
हरिद्वार के महिला अस्पताल में एक गरीब व्यक्ति की गर्भवती पत्नी को भर्ती करने से मना कर दिया गया, जिससे उसने फर्श पर तड़फते हुए ही बच्चे को जन्म दे दी। परिजनों ने डॉक्टर-स्टाफ पर मदद से इनकार और अमानवीय व्यवहार का आरोप लगाया है।
उक्त दर्दनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही सीएमओ ने जांच का आश्वासन दिया और कहा दोषी पाए जाने पर कार्रवाई होगी।
राहत की बात यह है कि संबंधित उच्चाधिकारियों द्वारा गरीब महिला की दर्दनाक मंजर की कहानी और जिंदगी के मूल्य को अब कार्रवाई के आश्वासन से तोला गया है।
ये रही पूरी दर्दनाक कहानी
उत्तराखंड की तीर्थनगरी हरिद्वार के एक गरीब व्यक्ति की गर्भवती पत्नी को महिला अस्पताल में भर्ती करने से मना कर दिया गया, जिसके बाद उसने फर्श पर तड़पते हुए बच्चे को जन्म दिया। परिजनों का आरोप है कि ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने गर्भवती महिला को बाहर निकाल दिया और कहा कि यहां डिलीवरी नहीं होगी।
अस्पताल स्टाफ ने भी मदद करने से इनकार कर दिया। पूरी घटना का वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं, वायरल वीडियो में गर्भवती महिला जमीन पर बैठी दर्द से चीख रही है और कोई उसकी मदद नही कर रहा है।
अब सवाल यह है कि महिला की सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण के दावे क्या अब भाषण के मंचों पर ही ठहर जा रहें हैं? दो मासूम निर्दोष की जान हलक में केवल इस लिए पड़ गई, क्योंकि वह गरीब थे। उक्त दर्दनाक कहानी का आखिर कौन है जिम्मेदार?
#अतीक के बेटे ने लगाई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार pic.twitter.com/pXYNIrtOW2
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 1, 2025


