आरएसएस शताब्दी समारोह: सीएम रेखा गुप्ता ने पीएम मोदी का किया अभिनंदन

ब्यूरो रिपोर्ट

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी समारोह के अवसर पर विशेष डाक टिकट और स्मृति सिक्का जारी किए जाने को “सभी राष्ट्रभक्तों के लिए ऐतिहासिक क्षण” बताया। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी समारोह के अवसर पर विशेष डाक टिकट और स्मृति सिक्का जारी किए जाने को “सभी राष्ट्रभक्तों के लिए ऐतिहासिक क्षण” बताया।

मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि डॉ. हेडगेवार द्वारा रखी गई नींव से लेकर डॉ. मोहन भागवत तक, संघ ने राष्ट्र निर्माण में बहुमूल्य योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि संघ का ध्येय अनुशासन, समर्पण और मातृभूमि के प्रति निःस्वार्थ सेवा रहा है।

आपातकाल और विकसित भारत में योगदान

सीएम गुप्ता ने आपातकाल जैसे कठिन दौर में भी संघ को ‘लोकतंत्र के सजग प्रहरी’ के रूप में कार्य करने के लिए सराहा। उन्होंने कहा कि कठिन आपदाओं और संकट की घड़ी में स्वयंसेवकों का योगदान अनुकरणीय रहा है और विकसित भारत की दिशा में संघ का योगदान महत्वपूर्ण है।

विशेष डाक टिकट जारी

मुख्यमंत्री ने संघ की 100 वर्ष की गौरवमयी यात्रा की स्मृति में विशेष डाक टिकट और स्मृति सिक्के जारी करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया और संघ के स्वयंसेवकों को शुभकामनाएँ दीं।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने आज दिल्ली के डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के कार्यक्रम में विशेष डाक टिकट और ₹100 का स्मारक सिक्का जारी किया। इस कार्यक्रम में संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी मौजूद रहे।

 

Voce Of News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *