
स्पोर्ट्स डेस्क
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए वनडे विश्व कप के उद्घाटन मैच में डकवर्थ लुईस (डीएलएस) नियम के आधार पर श्रीलंका को 59 रन से हराकर अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए वनडे विश्व कप के उद्घाटन मैच में डकवर्थ लुईस (डीएलएस) नियम के आधार पर श्रीलंका को 59 रन से हराकर अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है। भारत की जीत की मुख्य नायक ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा रहीं, जिन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन किया।
बारिश के कारण मैच 47 ओवर का खेला गया था, जिसके बाद डीएलएस नियम के तहत श्रीलंका को 271 रन का लक्ष्य मिला। जवाब में श्रीलंकाई टीम 45.4 ओवर में 211 रन पर ऑल आउट हो गई।
दीप्ति-अमनजोत की शानदार साझेदारी
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और 27 ओवर में 124 रन पर 6 विकेट गिर गए थे। स्मृति मंधाना (8), जेमिमा रोड्रिग्स (0) और ऋचा घोष (2) जैसे बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए। ओपनर प्रतिका रावल (37) और हरलीन देओल (48) ने पारी संभालने की कोशिश की।
मुश्किल परिस्थितियों में, दीप्ति शर्मा और अमनजोत कौर ने सातवें विकेट के लिए 103 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी करके टीम को संकट से निकाला। अमनजोत कौर ने अपने वनडे करियर का पहला अर्धशतक लगाते हुए 57 रन बनाए। इसके बाद, दीप्ति शर्मा ने स्नेह राणा के साथ मिलकर 42 रन जोड़े। दीप्ति शर्मा आखिरी गेंद पर 53 रन बनाकर आउट हुईं। भारत ने 47 ओवर में 8 विकेट पर 269 रन बनाए।
श्रीलंका की पारी और भारतीय गेंदबाजी
271 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की तरफ से कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने सर्वाधिक 43 रन बनाए। उनके अलावा, निलाक्षी दि सिल्वा ने 35 और हर्षिता समाराविक्रमा ने 29 रन की पारी खेली, लेकिन अन्य बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर सकीं।
गेंदबाजी में भी दीप्ति शर्मा का जलवा रहा, उन्होंने 10 ओवर में 54 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा, स्नेह राणा और श्री चरणी ने 2-2 विकेट लिए, जबकि क्रांति गौड़, अमनजोत कौर, और प्रतिका रावल ने 1-1 विकेट हासिल किया।
#महराजगंज :34 महीने बाद जेल से रिहा हुए इरफान सोलंकी,भावुक पल में पत्नी-बेटों को लगाया गले, देखिए वीडियो pic.twitter.com/vqsDqEnaiE
— Voice of News 24 (@VOfnews24) September 30, 2025


