
मथुरा
मथुरा जनपद में ट्रैफिक पुलिस के एक सिपाही की सूझबूझ के चलते आज मंगलवार मथुरा में एक बड़ा हादसा टल गया।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
मथुरा जनपद में ट्रैफिक पुलिस के एक सिपाही की सूझबूझ के चलते आज मंगलवार मथुरा में एक बड़ा हादसा टल गया। बारिश के कारण नए बस स्टैंड पुल के नीचे काफी पानी भर गया था, जिसके चलते एक कार सवार मुश्किल में फँस गया।
घटना तब हुई जब एक कार सवार ने अपनी गाड़ी को भरे हुए पानी में उतार दिया। गाड़ी पुल के नीचे गहरे पानी में जाकर फँस गई। मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस के सिपाही ने खतरे को भाँपते हुए तुरंत कार्रवाई की। सिपाही ने तत्परता दिखाते हुए कार का गेट खोला और अंदर फँसे बुजुर्ग कार चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।सिपाही की इस बहादुरी और समय पर लिए गए सही फैसले की स्थानीय लोगों ने खूब सराहना की।
#समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक #इरफान सोलंकी लगभग 34 महीने बाद आज मंगलवार को जेल से बाहर आ रहे उनकी रिहाई का परवाना मंगलवार सुबह 10 बजे महराजगंज जेल पहुंचा, इरफान सोलंकी की विधायक पत्नी #नसीम सोलंकी दोनों बेटों के साथ उन्हें लेने के लिए जेल पहुंच गई, pic.twitter.com/9X4vPBpzjo
— Voice of News 24 (@VOfnews24) September 30, 2025


