
ब्यूरो रिपोर्ट
भारत के साथ संबंधों में सुधार की कोशिशों के बीच कनाडा ने बड़ा कदम उठाते हुए लॉरेंस बिश्नोई गिरोह को आधिकारिक तौर पर आतंकवादी संगठनों की सूची में शामिल कर लिया है।पूरी जानकारी के पढ़िए वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।
भारत के साथ संबंधों में सुधार की कोशिशों के बीच कनाडा ने बड़ा कदम उठाते हुए लॉरेंस बिश्नोई गिरोह को आधिकारिक तौर पर आतंकवादी संगठनों की सूची में शामिल कर लिया है।
भारत के साथ संबंधों में सुधार की कोशिशों के बीच कनाडा ने बड़ा कदम उठाते हुए लॉरेंस बिश्नोई गिरोह को आधिकारिक तौर पर आतंकवादी संगठनों की सूची में शामिल कर लिया है। यह फैसला कनाडा में कंजर्वेटिव और एनडीपी नेताओं की बढ़ती मांग के बाद लिया गया है।
पिछले साल रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि भारत सरकार बिश्नोई गिरोह का इस्तेमाल कनाडा के लोगों को निशाना बनाने के लिए कर रही है। इन निशानों में खासकर वे लोग शामिल थे जो खालिस्तान नामक अलग सिख देश के निर्माण की वकालत करते हैं। आरसीएमपी ने गिरोह पर हत्याओं और जबरन वसूली में शामिल होने का आरोप लगाया था।
हालांकि, भारत ने कनाडा के इन दावों को खारिज कर दिया था और कहा था कि वह ओटावा के साथ मिलकर इस गिरोह की गतिविधियों को रोकने के लिए काम कर रहा है।
द कैनेडियन प्रेस के अनुसार, सेंटर फॉर इंटरनेशनल गवर्नेंस इनोवेशन के वरिष्ठ फेलो वेस्ली वार्क ने इस कदम की प्रभावशीलता पर संदेह जताया है। उन्होंने पहले कहा था कि केवल सूची में शामिल करने से इस गिरोह पर लगाम लगने की संभावना कम है। वार्क के अनुसार, कनाडा की मुख्य समस्या आपराधिक खुफिया जानकारी इकट्ठा करने की क्षमता का अभाव है, जिसे सुधारे बिना ऐसी घोषणाओं का वांछित परिणाम मिलना मुश्किल है।
#तेज प्रताप यादव का रैली के दौरान मजाकिया अंदाज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल वीडियो pic.twitter.com/kf9poaDqI7
— Voice of News 24 (@VOfnews24) September 29, 2025


