
ब्यूरो रिपोर्ट
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मॉर्फ्ड (छेड़छाड़ की गई) तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करने के आरोप में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मॉर्फ्ड (छेड़छाड़ की गई) तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करने के आरोप में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर कांग्रेस के एक पदाधिकारी मामा उर्फ प्रकाश पगारे को सार्वजनिक रूप से जबरन साड़ी पहना दी। यह घटना मंगलवार सुबह डोंबीवली इलाके के मानपाड़ा रोड पर हुई, जिसका वीडियो भी सामने आया है।
बताया जा रहा है कि स्थानीय कांग्रेस पदाधिकारी प्रकाश पगारे (72) ने प्रधानमंत्री की एक छेड़छाड़ की हुई तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की थी। इसी के जवाब में, भाजपा की कल्याण इकाई के अध्यक्ष नंदू परब और अन्य पार्टी कार्यकर्ता मंगलवार सुबह पगारे के पास पहुंचे और उन्हें सड़क के बीचों-बीच जबरन साड़ी पहना दी।
इस घटना का बचाव करते हुए नंदू परब ने कहा कि यह प्रधानमंत्री को “बदनाम” करने के पगारे के प्रयास का जवाब था। परब ने कहा, “हमने मामा पगारे को सड़क पर शालू पहनाई।”
कांग्रेस ने की कड़ी निंदा
इस घटना के बाद, प्रकाश पगारे ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर जातिसूचक गालियां देने और थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि वह इस कृत्य में शामिल लोगों के खिलाफ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई करेंगे। उन्होंने इस तरह के हमले को व्यक्तिगत स्वतंत्रता पर हमला बताते हुए कहा कि “भीड़ जमा करके निशाना बनाने की मानसिकता” को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कांग्रेस की कल्याण इकाई के अध्यक्ष सचिन पोटे ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की यह हरकत “पूरे महिला वर्ग का अपमान” और एक वरिष्ठ नेता पर किया गया असभ्य हमला है। उन्होंने पुलिस से इस कृत्य में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
महाराष्ट्र के कल्याण में मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यकर्ता को साड़ी पहनाई और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की। कांग्रेस कार्यकर्ता प्रकाश पागरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की साड़ी में मॉर्फ (छेड़छाड़) की हुई तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। pic.twitter.com/Nzn5IgCcMz
— Voice of News 24 (@VOfnews24) September 24, 2025


