
लखनऊ
उत्तर प्रदेश में शारदीय नवरात्रि के पहले दिन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश में शारदीय नवरात्रि के पहले दिन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। सभी ने लोगों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।
सीएम योगी ने किया ‘एक्स’ पर श्लोक पोस्ट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) अकाउंट पर संस्कृत का एक श्लोक पोस्ट कर नवरात्रि की शुरुआत की. वहीं, दोनों उप मुख्यमंत्रियों समेत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को शुभकामनाएं दीं।
नेताओं ने कहा कि नवरात्रि का यह पावन पर्व लोगों के जीवन में खुशियाँ और समृद्धि लाए और समाज में सद्भाव और एकता का माहौल बना रहे।
गाजियाबाद पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए कुख्यात गैंगस्टर बलराम ठाकुर का शव सोमवार को बुलंदशहर जनपद के जहांगीराबाद स्थित उसके घर पहुंचा। इस दौरान पुलिस की मौजूदगी के बावजूद, सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई, और समर्थकों ने जमकर हंगामा और नारेबाजी किया गया। pic.twitter.com/zKsUcJLB1n
— Voice of News 24 (@VOfnews24) September 22, 2025


