
अयोध्या
उत्तर प्रदेश सरकार इस साल अयोध्या में दीपोत्सव-25 को भव्यता के नए आयाम देने जा रही है। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश सरकार इस साल अयोध्या में दीपोत्सव-25 को भव्यता के नए आयाम देने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप, 18 से 20 अक्टूबर तक चलने वाला यह आयोजन अब तक का सबसे यादगार दीपोत्सव होगा, जिसमें आधुनिक तकनीकों का भी भरपूर उपयोग किया जाएगा. इस बार अयोध्या में त्रेतायुग की झलक को जीवंत किया जाएगा, और पूरी नगरी लाखों दीपों से जगमग होगी।
मल्टीमीडिया शो से जीवंत होगी राम गाथा
दीपोत्सव-25 का मुख्य आकर्षण सरयू नदी के घाटों पर होने वाला 45 मिनट का विशेष मल्टीमीडिया प्रोजेक्शन शो होगा. इसमें प्रोजेक्शन मैपिंग, लेज़र इफेक्ट्स, आतिशबाजी, संगीत और कथावाचन के माध्यम से भगवान राम की गाथा को दर्शाया जाएगा. 100 से अधिक कलाकार इस कार्यक्रम में योगदान देंगे, और 200 मीटर तक फैली झांकियों से रामायण के प्रसंगों को जीवंत किया जाएगा।
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि यह दीपोत्सव भगवान राम की अयोध्या वापसी की खुशी को आधुनिक तकनीक से फिर से जीवित करेगा.
26 लाख दीपों का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
दीपोत्सव-25 का सबसे बड़ा आकर्षण सरयू नदी पर 26 लाख दीपों का प्रज्ज्वलन होगा. यह न केवल धार्मिक महत्व रखेगा, बल्कि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हो सकता है।
स्थानीय कारीगरी को मिलेगा वैश्विक मंच
इस बार उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS 2025) का आयोजन भी खास होगा, जहाँ ओडीओपी (ODOP) पवेलियन के माध्यम से राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और कारीगरी को अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत किया जाएगा. इसमें 343 स्टॉल्स पर भदोही के कालीन, फिरोजाबाद का ग्लास आर्ट, मुरादाबाद का मेटलवेयर और वाराणसी की बनारसी साड़ियों जैसे उत्पाद प्रदर्शित होंगे।
यूपीआईटीएस 2025 में सस्टेनेबिलिटी और इनोवेशन पर भी जोर दिया गया है, ताकि पारंपरिक शिल्पों को आधुनिकता से जोड़कर टिकाऊ उत्पादों को बढ़ावा दिया जा सके. योगी सरकार का मानना है कि इन आयोजनों से “लोकल से ग्लोबल” का सपना साकार होगा।
सिद्धार्थनगर :जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर. की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नवरात्रि-दुर्गा पूजा को लेकर पीस कमेटी की बैठक https://t.co/YHQKkRE3ru
— Voice of News 24 (@VOfnews24) September 20, 2025


