दिशा पटानी के घर फायरिंग मामले में एक और आरोपी मुठभेड़ में घायल, पांचवां भी गिरफ्तार

ब्यूरो रिपोर्ट

बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी के घर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी के घर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने पांचवें आरोपी रामनिवास उर्फ दीपू को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया है. उसके साथी अनिल को भी गिरफ्तार किया गया है. दोनों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

मुठभेड़ और गिरफ्तारी

पुलिस को सूचना मिली थी कि रामनिवास और अनिल, जो घटना से पहले 11 सितंबर को दिशा के घर की रेकी कर चुके थे, इलाके में मौजूद हैं. पुलिस ने पीछा किया, जिसके बाद बिहारीपुर नदी पुल पर मुठभेड़ हुई. इसमें रामनिवास घायल हो गया. पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल बरामद की. वहीं, उसके साथी अनिल को भी गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके पास से तमंचा मिला ।

अन्य शूटरों पर भी हुई कार्रवाई

इससे पहले, दिल्ली पुलिस ने सुबह दो और शूटरों नकुल सिंह और विजय तोमर को गिरफ्तार किया. इन दोनों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम था. सीसीटीवी फुटेज में ये दोनों 11 सितंबर को दिशा के घर फायरिंग करते हुए दिखाई दिए थे ।

रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ गैंग का हाथ

बरेली पुलिस के मुताबिक, दिशा के घर 11 और 12 सितंबर को दो बार फायरिंग हुई थी. 11 सितंबर की घटना को नकुल और विजय ने अंजाम दिया था, जबकि 12 सितंबर को हरियाणा के अरुण और रविंद्र ने फायरिंग की. पुलिस ने 17 सितंबर को गाजियाबाद में एक मुठभेड़ में अरुण और रविंद्र को ढेर कर दिया था ।

पुलिस ने बताया कि ये सभी पाँचों शूटर रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ के गैंग के सदस्य हैं ।

विवाद की जड़

यह पूरा मामला तब शुरू हुआ जब 30 जुलाई को दिशा की बहन और पूर्व आर्मी ऑफिसर खुशबू पटानी ने एक वीडियो जारी किया था. इस वीडियो में उन्होंने कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के लिव-इन-रिलेशनशिप पर दिए बयान की कड़ी आलोचना की थी और ऐसे लोगों को सबक सिखाने की बात कही थी ।

 

Voice Of News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *