
बलरामपुर

बलरामपुर जनपद के गौरा थाना क्षेत्र में सोमवार रात एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

बलरामपुर जनपद के गौरा थाना क्षेत्र में सोमवार रात एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। गोविंदपुर गांव के पास दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में यह दर्दनाक घटना हुई।
जानकारी के अनुसार, वीरपुर देवलहा निवासी फिरोज अहमद (22) अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। वहीं, मैनहा निवासी सुखराज (25) बाइक से गौरा चौराहा की ओर जा रहे थे। रात करीब 8:45 बजे गोविंदपुर के समीप दोनों बाइकों की जबरदस्त टक्कर हो गई।
दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों घायल युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नंदनगर पहुंचाया। हालांकि, डॉक्टरों ने जांच के बाद फिरोज अहमद को मृत घोषित कर दिया। सुखराज को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला मेमोरियल चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है।
गौरा थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मृतक फिरोज अहमद के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उत्तर प्रदेश की तेज-तर्रार अधिकारियों में गिनी जाने वाली देवरिया की जिलाधिकारी दिव्या मित्तल एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक दिव्यांग व्यक्ति की समस्या सुनकर उसकी मदद करती दिख रही हैं। pic.twitter.com/PpnHMdmrWy
— Voice of News 24 (@VOfnews24) July 8, 2025







