



बलरामपुर
बलरामपुर जनपद के तुलसीपुर नगर पंचायत के नई बाजार चौक पर बीते दिन एक इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक आग लग गई। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
बलरामपुर जनपद के तुलसीपुर नगर पंचायत के नई बाजार चौक पर बीते दिन एक इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक आग लग गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। यह घटना तुलसीपुर निवासी नितिन अग्रवाल की दुकान के ठीक बाहर हुई।
जानकारी के अनुसार, स्कूटी से पहले हल्का धुआँ निकलना शुरू हुआ और कुछ ही पलों में वह पूरी तरह से आग की लपटों में घिर गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बाल्टियों से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि स्कूटी का एक बड़ा हिस्सा जलकर खाक हो गया।
आग लगने की इस घटना से आसपास की दुकानों में हड़कंप मच गया, और दुकानदारों ने आनन-फानन में अपना सामान सुरक्षित स्थानों पर हटाना शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों ने तत्काल दमकल विभाग को सूचित किया। हालांकि, दमकल के पहुँचने से पहले ही, स्थानीय लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए बालू और अन्य उपलब्ध साधनों की मदद से आग पर काबू पा लिया।
प्रारंभिक जानकारी और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कूटी में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
#viralvideo #viral pic.twitter.com/hdumQE25Lw
— Voice of News 24 (@VOfnews24) July 3, 2025