
सिद्धार्थनगर

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना शिवनगर डिड़ई पर आयोजित थाना समाधान दिवस पर जनसुनवाई किया गया और समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर डॉ. राजा गणपति आर व पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन द्वारा आज शनिवार को थाना शिवनगर डिड़ई पर आयोजित थाना समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं को सुना गया तथा सम्बन्धित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शिकायतों की गम्भीरता से लेकर शत-प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कर्मियो को निर्देशित किया गया कि थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना-पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण जल्द से जल्द किया जाना चाहिए, जिन प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है, उन पर रिपोर्ट लगाकर सम्बंधित अधिकारी को प्रेषित करें जिससे समय से उचित निस्तारण कराया जा सके।
इस दौरान उपजिलाधिकारी बांसी, थानाध्यक्ष शिवनगर डिड़ई सहित पुलिस व राजस्व के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहें।
महराजगंज : नवीन परती भूमि को गौशाला बताते हुए भूमि पर बाउंड्रीवॉल का चल रहा था कार्य,सीओ और एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर रुकवाया कार्य तो भड़क गए समाजसेवी राजाराम, प्रशासन से की अभद्रता, विडीयो हो गया वायरल, नौतनवां कस्बे का बताया जा रहा वायरल विडीयो pic.twitter.com/YNxXrYggnb
— Voice of News 24 (@VOfnews24) June 28, 2025







