महराजगंज:निचलौल के मदनपुरा गांव की नहर में मिला विशाल अजगर, ग्रामीणों में मचा हड़कंप

महराजगंज

महराजगंज जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा मदनपुरा में आज उस वक्त हड़कंप मच गया।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट 

महराजगंज जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा मदनपुरा में आज उस वक्त हड़कंप मच गया, जब गांव से सटी नहर में एक विशालकाय अजगर देखा गया। अजगर को नहर में देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई, और बड़ी संख्या में लोग उसे देखने के लिए इकट्ठा हो गए।

ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम बिना किसी देरी के मौके पर पहुंची। टीम ने अजगर को नहर से बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद जब अजगर को नहर से बाहर निकाला गया, तब जाकर ग्रामीणों और वनकर्मियों ने राहत की सांस ली, क्योंकि पता चला कि अजगर मृत अवस्था में था।

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अजगर के शव को कब्जे में ले लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। अजगर के मरने का स्पष्ट कारण अभी ज्ञात नहीं हो सका है, लेकिन इसके मिलने से गांव में फैली दहशत अब खत्म हो गई है। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।

 

Voice Of News 24 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *