
महराजगंज

महराजगंज जिले के घुघली थाना क्षेत्र में अंबेडकर और बुद्ध की मूर्तियों से छेड़छाड़ के मामले में ग्रामीणों ने धरना दिया है। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

महराजगंज जिले के घुघली थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार रात में कुछ संदिग्ध अराजक तत्वों ने अंबेडकर और बुद्ध की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया है। रविवार सुबह घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण एकत्र हो गए और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। सूचना मिलते ही घुघली थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, वे मूर्ति की मरम्मत या पुनः स्थापना नहीं होने देंगे।
फिलहाल पुलिस तत्काल मौके पर ही कुछ लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और मामले में स्थानीय थाने पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आस-पास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुटी हुई है।
इस संबंध मे घुघली थाना अध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है तथा मामले में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।







