



पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा होने से 5 की मौके पर ही मौत हो गई। एम्बुलेंस द्वारा लखनऊ से शव लेकर गाजीपुर जाते समय हुआ हादसा। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
अमेठी में आज रविवार का सूर्योदय एक बड़े हादसे के साथ हुआ। आपको बता दें कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एम्बुलेंस ओर पिकअप की आमने-सामने से टक्कर हो गई। जिस हादसे में एम्बुलेंस सवार 5 लोगों की मौत हो गई। एक गंभीर रूप से घायल है। मिली जानकारी अनुसार एंबुलेंस में सवार लोग शव को लेकर लखनऊ से गाजीपुर जा रहे थे।
वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 संवादाता के मुताबिक हादसा एक्सप्रेसवे पर माइल स्टोन संख्या 59.70 के पास हुआ। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और यूपीडा (उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण) की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुट गई है।