



ठूठीबारी
भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में ठूठीबारी कोतवाली पर स्वर्ण व्यवसायियों के साथ सुरक्षा के दृष्टिगत बैठकर की गई। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
इंडो नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र में चोरी की घटनाओं की आशंका को देखते हुए थानाध्यक्ष महेंद्र मिश्रा ने स्वर्ण व्यापारियों के साथ बैठक की। शनिवार को थाना परिसर में आयोजित इस बैठक में सुरक्षा व्यवस्था की मजबूती पर जोर दिया गया।
कोतवाली प्रभारी ने व्यापारियों को कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। जिसमें उन्होंने सभी दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने को अनिवार्य बताया। साथ ही अलार्म सिस्टम को हमेशा सक्रिय रखने और सुरक्षा गार्ड नियुक्त करने की सलाह दी और साथ ही किसी भी नाबालिग से किसी भी प्रकार की खरीदारी न करने की सलाह दी है।
कोतवाली प्रभारी ने व्यापारियों से कहा कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने आश्वासन दिया कि पुलिस हर संभव मदद के लिए तैयार है। बैठक में मौजूद स्वर्ण व्यापारियों ने भी अपने सुझाव रखे।
प्रभारी ने स्पष्ट किया कि सुरक्षा में किसी तरह की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस का मुख्य लक्ष्य जनता के जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।