
अंबेडकरनगर

अंबेडकरनगर में बड़ा हादसा,नाव के अचानक पलटने से पांच लोग डूबे। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

जनपद अंबेडकरनगर के टांडा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत महादेवा घाट पर अंतिम संस्कार में शामिल होने गए पांच युवक, अचानक नाव पलटने से डूब गए। नांव पर सवार कुल पांच युवकों के डूबने के बाद हड़कंप मच गया। तत्काल मौके पर वहां मौजूद लोगों ने 3 को नदी से बाहर निकला गया। दुःख की बात यह है कि एक की जान चली गई। अन्य दो की तालाश जारी है।
फिलहाल स्थानीय लोगों एवं गोताखोरों के माध्यम से अन्य दो लोगों की तालाश की जा रही है। समाचार लिखने तक 3 लोगों के बरामदगी में से एक के मौत की सूचना मिली है। मौके पर मौजूद पुलिस कार्यवाही में जुटी हुई है।







