निचलौल: नहर में डूबे युवक का 24 घंटे बाद शव बरामद जान बचाने में विशाल ने गंवाई जान,गांव में शोक की लहर

महराजगंज

महराजगंज जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र के झूलनीपुर गांव में कल नहर में लापता हुए युवक विशाल (22 वर्ष) का शव आज बरामद कर लिया गया है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट 

महराजगंज जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र के झूलनीपुर गांव में कल नहर में लापता हुए युवक विशाल (22 वर्ष) का शव आज बरामद कर लिया गया है। पुलिस और एनडीआरएफ (NDRF) की टीम ने संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चलाकर विशाल के शव को नहर से बाहर निकाला। शव मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया और मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।

जानकारी के अनुसार बताते चले की ग्राम मटरा धमोर निवासी विशाल, पुत्र उत्तरीचन, कल दोपहर झूलनीपुर गांव के पास नहर में नहा रहा था। उसी दौरान उसकी नज़र एक अन्य युवक पर पड़ी जो नहर में डूब रहा था। विशाल ने अपनी जान की परवाह न करते हुए बिना देर किए गहरे पानी में छलांग लगा दी। उसने डूबते हुए युवक को तो सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन इस बहादुरी के प्रयास में वह खुद गहरे पानी में लापता हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय गोताखोरों की टीम ने तत्काल विशाल की तलाश शुरू कर दी थी। कल शाम तक कोई सफलता नहीं मिली, लेकिन आज सुबह करीब 10 बजे विशाल का शव नहर के पानी में उतराता हुआ मिला। पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। विशाल की बहादुरी और परोपकार की भावना को हर कोई याद कर रहा है, जबकि उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस घटना ने एक बार फिर जल निकायों के पास सावधानी बरतने की आवश्यकता पर जोर दिया है।

 

Voice Of News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *