
शिक्षार्थियों के प्रतियोगी परीक्षा हेतु सामान्य ज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर। सामान्य ज्ञान का कोई भी परीक्षा हो यहां से प्रश्न बनना तय। पढ़िए वाॉयस ऑफ न्यूज 24 लाइब्रेरी के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर।
प्रश्न 1: हाल ही में किस राज्य में ‘राजीव गांधी वन संवर्धन योजना’ शुरू की गई है?
उत्तर: हिमाचल प्रदेश.
प्रश्न 2: ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ 2025 की थीम क्या है?
उत्तर: प्लास्टिक प्रदूषण से आगे बढ़कर ‘एक्सपोज़ोमिक्स’ की ओर.
प्रश्न 3: भारत जल्द ही किस मूल्य की योजना लाएगा जो दुर्लभ खनिजों की रीसाइक्लिंग को प्रोत्साहित करेगी?
उत्तर: ₹1,500 करोड़.
प्रश्न 4:. हाल ही में किस देश ने ‘मौन रडार’ विकसित किया है?
उत्तर: चीन.
प्रश्न 5: भारत के गैर नागरिकों को भी कौन सा मौलिक अधिकार प्राप्त है?
उत्तर: अनुच्छेद 21 जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अधिकार.
शिलांग में राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में मेघालय पुलिस ने गाजीपुर में मेडिकल प्रक्रिया पूरी करने के बाद सोनम रघुवंशी को अपनी कस्टडी में ले लिया है। मेघालय पुलिस अब सोनम रघुवंशी और मामले के अन्य पांच संदिग्ध आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर मेघालय के लिए रवाना होगी। pic.twitter.com/WoEmNKM2t4
— Voice of News 24 (@VOfnews24) June 9, 2025


