बलरामपुर में ईद-उल-अजहा का पर्व शांतिपूर्ण संपन्न, उत्साह और श्रद्धा का माहौल

बलरामपुर

बलरामपुर जनपद में शनिवार को ईद-उल-अजहा (बकरीद) का पर्व पूरे श्रद्धा, उत्साह और शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

बलरामपुर जनपद में शनिवार को ईद-उल-अजहा (बकरीद) का पर्व पूरे श्रद्धा, उत्साह और शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सुबह से ही पारंपरिक परिधानों में शहर और ग्रामीण इलाकों की मस्जिदों व ईदगाहों में नमाज़ अदा की। इस दौरान बुजुर्गों, युवाओं और बच्चों सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

नमाज़ का सिलसिला सुबह 6:30 बजे बीबी बांदी साहिब मस्जिद बड़ा पुल और मदर पेशकार मस्जिद मेजर चौराहा से शुरू हुआ। इसके बाद नूरी मस्जिद मोहल्ला गादुरहवा में 6:45 बजे, कालिया मस्जिद बलुआ में 7:00 बजे, वाजिद हुसैन ठेकेदार मस्जिद पुरनिया तालाब और बीबी बांदी साहिब ईदगाह सराय फाटक में 7:30 बजे नमाज़ अदा की गई। गोविंद बाग की हाजी इब्राहिम मस्जिद में 8:00 बजे और बड़ी ईदगाह मोहल्ला नवशहरा में 9:00 बजे नमाज़ संपन्न हुई।

भीषण गर्मी को देखते हुए मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज़ियों के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे। धूप से बचाने के लिए टेंट लगाए गए थे और पर्याप्त पानी की व्यवस्था भी की गई थी, जिससे नमाज़ियों को कोई परेशानी न हो।

पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए थे। नगर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुचारु रखने के लिए वीर विनय चौराहा सहित कई प्रमुख स्थानों पर बैरिकेडिंग की गई थी। नौशहरा क्षेत्र में सुबह 9:00 बजे की नमाज़ तक भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहा। पुलिस अधीक्षक (SP) के निर्देश पर जिले की सभी बड़ी मस्जिदों व ईदगाहों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहा और वरिष्ठ अधिकारी लगातार निगरानी करते रहे।

 

Voice Of News 24 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *