देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही ईद-उल-अजहा, प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई

ब्यूरो रिपोर्ट

आज देशभर में ईद-उल-अजहा (बकरीद) का त्योहार बड़े ही धूमधाम और भाईचारे के साथ मनाया जा रहा है। सुबह से ही मस्जिदों और ईदगाहों में नमाजियों का तांता लग गया पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट 

आज देशभर में ईद-उल-अजहा (बकरीद) का त्योहार बड़े ही धूमधाम और भाईचारे के साथ मनाया जा रहा है। सुबह से ही मस्जिदों और ईदगाहों में नमाजियों का तांता लग गया, जहां लाखों की संख्या में लोग एकजुट होकर मुल्क की सलामती और अमन-चैन के लिए दुआएं मांग रहे हैं।

शहर में लोग एक-दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दे रहे हैं। त्योहार के इस मौके पर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं, ताकि पर्व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके। विभिन्न शहरों में प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी ईद की बधाई

Image

इस शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को ईद-उल-अजहा की बधाई दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “ईद-उल-अजहा की हार्दिक शुभकामनाएं। यह पर्व हमारे समाज में शांति के ताने-बाने को मजबूत करे और सद्भाव को बढ़ावा दे। मैं सभी के अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना करता हूं।” प्रधानमंत्री के इस संदेश ने त्योहार के उत्साह को और बढ़ा दिया है।

 

Voice Of News 24 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *