झूठी शान शौकत में ले ली बच्ची की जान,12वीं की छात्रा का सिर धड़ से अलग मिला शव, प्रेम प्रसंग के चलते हत्या का शक

मेरठ

मेरठ जनपद से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ 12वीं कक्षा की एक छात्रा की बर्बरता से हत्या कर दी गई।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

मेरठ जनपद से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ 12वीं कक्षा की एक छात्रा की बर्बरता से हत्या कर दी गई। कातिलों ने न केवल छात्रा का सिर धड़ से अलग कर दिया, बल्कि सिर को अपने साथ ले गए और धड़ को एक रजबहे में फेंक दिया। इस जघन्य वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।

जानकारी के अनुसार, परतापुर थाना क्षेत्र के बहादरपुर गाँव के रजबहे में गुरुवार को एक सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और जाँच शुरू की। मृतका की सलवार की जेब से एक कागज का टुकड़ा बरामद हुआ, जिस पर एक मोबाइल नंबर लिखा था। यह नंबर उसके दोस्त का निकला। दोस्त ने शव की पहचान दौराला के दादरी गाँव निवासी आस्था उर्फ तनिष्का (17) के रूप में की।

पुलिस ने बताया कि आस्था के पिता रमेश कुमार सीआरपीएफ में जवान हैं और उनकी पोस्टिंग छत्तीसगढ़ में है। आस्था बुधवार से लापता थी, लेकिन परिवार के लोगों ने उसकी गुमशुदगी की सूचना पुलिस को नहीं दी थी।

पुलिस की शुरुआती जाँच में यह मामला ऑनर किलिंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। पुलिस के अनुसार, आस्था का एक युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, जिसका परिवार के लोग विरोध कर रहे थे। इसी प्रेम-प्रसंग के चलते परिजनों ने कथित तौर पर इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। इस मामले में पुलिस ने आस्था की माँ, भाई, दो मामा और ममेरे भाइयों को हत्या के शक में हिरासत में ले लिया है और उनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है।

 

पुलिस अब युवती का सिर बरामद करने का प्रयास कर रही है, जिसे कातिल अपने साथ ले गए थे। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हत्या किसने, क्यों और कहाँ की। इस बर्बर हत्याकांड ने समाज में गहरे सदमे और आक्रोश को जन्म दिया है। पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा करेंगे और सभी दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।

 

Voice Of News 24 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *