



बलरामपुर
बलरामपुर जनपद के थाना महाराजगंज तराई क्षेत्र में एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल करने की घटना का पुलिस ने 12 घंटे के भीतर सफल अनावरण कर दिया है।।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
बलरामपुर जनपद के थाना महाराजगंज तराई क्षेत्र में एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल करने की घटना का पुलिस ने 12 घंटे के भीतर सफल अनावरण कर दिया है। इस मामले में शामिल अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है, और उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक अवैध पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं।
वादी श्री विनय वर्मा पुत्र छोटू वर्मा, निवासी दयालीडीह सुदर्शनजोत, थाना महाराजगंज तराई, बलरामपुर ने 28 मई 2025 को थाने में तहरीर दी थी कि उनके चचेरे भाई राजन वर्मा पुत्र जल्ले वर्मा उर्फ मुन्ना लाल वर्मा जब उनके घर के सामने बात कर रहे थे, तभी गांव के ही अनुपम यादव पुत्र तुलसीराम यादव ने जान से मारने की नीयत से उन्हें गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गए। इस सूचना पर थाना महाराजगंज तराई में मु.अ.सं. 41/2025, धारा 109 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार ने इस सनसनीखेज घटना के त्वरित खुलासे के लिए टीमें गठित कर सख्त निर्देश दिए थे। अपर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल पाण्डेय के नेतृत्व और क्षेत्राधिकारी ललिया श्री जितेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष महाराजगंज तराई श्री अखिलेश कुमार पाण्डेय और उनकी टीम ने आज, 29 मई 2025 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अनुपम यादव पुत्र तुलसीराम यादव, निवासी दयालीडीह सुदर्शनजोत, थाना महाराजगंज तराई, बलरामपुर को बलरामपुर-तुलसीपुर मार्ग पर रमईडीह चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया।
अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल की गई एक अवैध पिस्टल 7.65 एमएम और 02 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। अवैध पिस्टल की बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की वृद्धि की गई है। अभियुक्त को संबंधित मु.अ.सं. 41/25 धारा 109 बीएनएस और 3/25 आर्म्स एक्ट में माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया
गिरफ्तार अभियुक्त अनुपम यादव ने पूछताछ में बताया कि 28 मई 2025 को उनके गांव में क्रिकेट मैच हो रहा था, जिसमें मैच के दौरान उनका राजन वर्मा से विवाद हो गया था। राजन वर्मा ने उन्हें अपशब्द कहे थे, जिससे उन्हें बहुत बुरा लगा था। विवाद बढ़ने पर लोगों ने बीच-बचाव कर दिया था, लेकिन वह हर हाल में बदला लेना चाहता था। वह मैच छोड़कर अपने दूसरे घर भवनियापुर तुलसीपुर गया और वहां से अपनी अवैध पिस्टल और कारतूस लेकर वापस गांव आया। रास्ते में उसे राजन वर्मा फोन पर बात करते हुए मिल गया, वहीं पर उसने उसे गोली मार दी और मौके से फरार हो गया।
उत्तर प्रदेश सरकार ने पांच IPS वरिष्ठ अधिकारियों का तबादलाhttps://t.co/ih5p1653mg
— Voice of News 24 (@VOfnews24) May 29, 2025