महराजगंज:फर्जी भारतीय पासपोर्ट के साथ नेपाली महिला गिरफ्तार, दो देशों के पासपोर्ट बरामद

महराजगंज

महराजगंज जनपद के सोनौली बॉर्डर पर इमिग्रेशन जांच के दौरान एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट 

महराजगंज जनपद के सोनौली बॉर्डर पर इमिग्रेशन जांच के दौरान एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नेपाली महिला को फर्जी भारतीय पासपोर्ट के साथ गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों को उसके पास से भारत और नेपाल – दोनों देशों के पासपोर्ट मिले हैं, जो अलग-अलग नामों पर जारी किए गए थे।

सूत्रों के मुताबिक, महिला की पहचान भावना गुरुंग के रूप में हुई है, जो नेपाल की नागरिक है। वह हांगकांग जाने की फिराक में थी और इसके लिए उसने सलीना प्रधान के नाम से भारतीय पासपोर्ट बनवाया था। इमिग्रेशन जांच के दौरान महिला के हाव-भाव और बातचीत से शक हुआ, जिसके बाद गहन पूछताछ में सच्चाई सामने आई।

पूछताछ के बाद महिला के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। जांच एजेंसियां इस मामले में एक बड़े नेटवर्क के शामिल होने की आशंका जता रही हैं। अधिकारियों का मानना है कि यह कोई अकेला मामला नहीं है और इसके पीछे एक संगठित गिरोह सक्रिय हो सकता है। फिलहाल, जांच एजेंसियां इस पूरे मामले की गहराई से छानबीन कर रही हैं।

संदेह के घेरे में एक बड़ा फर्जीवाड़ा नेटवर्क

इमिग्रेशन अधिकारी सोनौली आकाश सिंह और शिफ्ट इंचार्ज उमेश कुमार ने महिला से बातचीत की, जिसके दौरान उन्हें पता चला कि वह नेपाली भाषा में सहज है। उसकी शक्ल, सूरत और बातचीत के तरीके से उसके नेपाली होने का संदेह हुआ। गहन पूछताछ में महिला यात्री ने स्वीकार किया कि वह नेपाली नागरिक है और उसका असली नाम भावना गुरुंग है।

अंतरराष्ट्रीय फर्जीवाड़े की आशंका

जांच में यह भी सामने आया कि भावना गुरुंग हांगकांग में घरेलू कार्य करती है। चूंकि नेपाल सरकार के निर्देशों के अनुसार कोई भी नेपाली नागरिक हांगकांग में घरेलू काम के लिए नहीं जा सकता है, इसलिए भावना गुरुंग ने अपने संपर्कों के माध्यम से सलीना प्रधान के नाम से फर्जी तरीके से भारतीय पासपोर्ट बनवाया था।

 

Voice Of News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *