



सिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर जनपद के शोहरतगढ़ तहसील के रमवापुर खास में आज सोमवार को राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन द्वारा एक विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
सिद्धार्थनगर जनपद के शोहरतगढ़ तहसील के रमवापुर खास में आज सोमवार को राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन द्वारा एक विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को उनकी उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे आज हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि सही दिशा में प्रयास और कड़ी मेहनत से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।
इस अवसर पर एमबीबीएस के छात्र डॉ. मोहम्मद जाहिद और डॉ. अभिषेक कुमार को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इंटरमीडिएट परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली निधि चौधरी, मनीता, उजमा खातून, कमलेश चौधरी, आकाश यादव और आदित्य कुमार को भी सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त, हाईस्कूल में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले अमित पटेल, अजीमुल्लाह, आमिर खान, दिव्या गुप्ता, शमा परवीन और चंदा को भी सम्मानित किया गया।
प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष पवन मिश्रा समेत क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। सम्मान समारोह के पश्चात, सीडीओ जयेन्द्र कुमार ने पंचायत भवन में नवस्थापित कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) और एक पुस्तकालय का भी उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इन सुविधाओं के शुरू होने से स्थानीय युवाओं को डिजिटल सेवाएं और शिक्षा से संबंधित संसाधन आसानी से उपलब्ध हो सकेंगे।
“गांव की कटिंग चाय” मासिक पत्रिका,पति पत्नी और वो, जानें क्या है? इन सभी में संबंध, हैरान कर देने वाले कुछ रोचक तथ्य एवं महत्वपूर्ण घटनाएं, हृदय को झकझोर देने वाली ये मासिक पत्रिका एक बार जरूर
— Voice of News 24 (@VOfnews24) April 18, 2025