



महराजगंज
महराजगंज जिले के ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक ग्राम सभा की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर बनाई गई ईदगाह की बाउंड्री वॉल को प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
महराजगंज जिले के ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक ग्राम सभा की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर बनाई गई ईदगाह की बाउंड्री वॉल को प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 संवादाता के मुताबिक,ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा रामनगर के दीवान टोला में स्थित गाटा संख्या 296, रकवा 32 एयर, खाद गड्ढा की भूमि पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया था। इस भूमि पर ईद की नमाज पढ़ने के लिए चारों तरफ से ऊंची बाउंड्री वॉल बनाकर गेट लगा दिया गया था, जिससे यह पूर्ण रूप से कब्जे में आ गई थी।
प्रशासन की जांच में यह कब्जा अवैध पाया गया। जिसके बाद शनिवार दोपहर को निचलौल के एसडीएम शैलेन्द्र कुमार और सीओ अनुज कुमार सिंह के नेतृत्व में राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम रामनगर गांव के दीवान टोले पर पहुंची। टीम ने जेसीबी मशीन की मदद से खाद गड्ढा की भूमि पर बनी अवैध ईदगाह की बाउंड्री वॉल को जमींदोज कर दिया।
इस दौरान निचलौल तहसीलदार अमित कुमार सिंह, ठूठीबारी कोतवाली प्रभारी महेंद्र मिश्रा, लेखपाल मनीष पटेल, भारतेन्दु मिश्रा समेत अन्य आला अधिकारी मौजूद रहे।
“गांव की कटिंग चाय” मासिक पत्रिका,पति पत्नी और वो, जानें क्या है? इन सभी में संबंध, हैरान कर देने वाले कुछ रोचक तथ्य एवं महत्वपूर्ण घटनाएं, हृदय को झकझोर देने वाली ये मासिक पत्रिका एक बार जरूर
— Voice of News 24 (@VOfnews24) April 18, 2025