



बलरामपुर
बलरामपुर जनपद के भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के किसानों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा है। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।
बलरामपुर जनपद के भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के किसानों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा है। किसानों ने अपनी मांगों पर जल्द सुनवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता सदर तहसील में एकत्रित हुए। उन्होंने अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की और फिर एसडीएम कार्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने उप जिलाधिकारी सदर को अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
किसानों ने ज्ञापन में अपनी मांगों को विस्तार से बताया और चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
“गांव की कटिंग चाय” मासिक पत्रिका,पति पत्नी और वो, जानें क्या है? इन सभी में संबंध, हैरान कर देने वाले कुछ रोचक तथ्य एवं महत्वपूर्ण घटनाएं, हृदय को झकझोर देने वाली ये मासिक पत्रिका एक बार जरूर
— Voice of News 24 (@VOfnews24) April 18, 2025