



गोरखपुर
गोरखपुर जनपद के गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने आज चौरी चौरा में बन रहे नए फायर स्टेशन का निरीक्षण किया।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।
गोरखपुर जनपद के गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने आज चौरी चौरा में बन रहे नए फायर स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की मौजूदा स्थिति का जायजा लिया। एसएसपी ने मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने और इसे समय पर पूरा करने की बात कही, ताकि क्षेत्र में अग्निशमन सेवाओं को जल्द शुरू किया जा सके।
एसएसपी ने स्पष्ट किया कि जनहित से जुड़ी इस महत्वपूर्ण परियोजना में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्माण एजेंसी को निर्धारित समय-सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बताया जा रहा है कि फायर स्टेशन के शुरू होने से चौरी चौरा क्षेत्र समेत आसपास के इलाकों में आपातकालीन अग्निशमन सेवाओं की सुविधा सुलभ हो सकेगी।
“गांव की कटिंग चाय” मासिक पत्रिका,पति पत्नी और वो, जानें क्या है? इन सभी में संबंध, हैरान कर देने वाले कुछ रोचक तथ्य एवं महत्वपूर्ण घटनाएं, हृदय को झकझोर देने वाली ये मासिक पत्रिका एक बार जरूर
— Voice of News 24 (@VOfnews24) April 18, 2025