
स्पोर्ट्स डेस्क
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स को धूल चटाई। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स को धूल चटाई। 5 बार की चैंपियन चेन्नई को पंजाब ने 4 विकेट से हराकर IPL 2025 के प्लेऑफ की दौड़ से बाहर कर दिया है। पंजाब ने 191 रनों के लक्ष्य को 19.3 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ पंजाब किंग्स ने चेन्नई के घरेलू मैदान पर लगातार तीसरी जीत दर्ज की और अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है।
मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला पंजाब के लिए सही साबित हुआ। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए IPL में दूसरी बार हैट्रिक लेने का कारनामा किया। उन्होंने पारी के 19वें ओवर में नूर अहमद, अंशुल कंबोज, दीपक हुड्डा और अनुभवी महेंद्र सिंह धोनी को लगातार गेंदों पर आउट कर चेन्नई की कमर तोड़ दी। इससे पहले चहल ने 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भी एक ओवर में चार विकेट झटके थे। चेन्नई की ओर से सैम करन ने सर्वाधिक 88 रन बनाए, जबकि डेवाल्ड ब्रेविस ने 32 रनों का योगदान दिया, लेकिन यह टीम को हार से बचाने के लिए काफी नहीं था।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत सधी हुई रही। प्रभसिमरन सिंह ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 54 रन बनाए, जिससे टीम को मजबूत नींव मिली। इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 72 रन बनाए और टीम को जीत की ओर ले गए। उनकी इस बेहतरीन पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। पंजाब किंग्स ने 19.3 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और चेन्नई के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को पूरी तरह से समाप्त कर दिया। इस हार के साथ चेन्नई सुपर किंग्स IPL 2025 के प्लेऑफ की रेस से आधिकारिक रूप से बाहर हो गई है।
“गांव की कटिंग चाय” मासिक पत्रिका,पति पत्नी और वो, जानें क्या है? इन सभी में संबंध, हैरान कर देने वाले कुछ रोचक तथ्य एवं महत्वपूर्ण घटनाएं, हृदय को झकझोर देने वाली ये मासिक पत्रिका एक बार जरूर
— Voice of News 24 (@VOfnews24) April 18, 2025


