मुंबई इंडियंस का मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स से आज,10-10 अंकों के साथ प्लेऑफ की दौड़ में दोनों टीमें

स्पोर्ट्स डेस्क

आईपीएल 2025 में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे, जिनमें पहला मैच बेहद रोमांचक होने वाला है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

आईपीएल 2025 में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे, जिनमें पहला मैच बेहद रोमांचक होने वाला है। आज 3 :30 बजे से वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस का मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। ये मैच दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है क्योंकि दोनों के पास फिलहाल 10-10 अंक हैं और प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए हर जीत जरूरी हो चली है।

दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। पिछली भिड़ंत में लखनऊ ने मुंबई को 12 रन से हराया था। हालांकि, अब हालिया फॉर्म मुंबई के पक्ष में है। सीजन की शुरुआत में लगातार चार में से तीन मैच हारने के बाद मुंबई इंडियंस ने जबरदस्त वापसी की है और पिछले चार मुकाबले लगातार जीतकर अंक तालिका में वापसी की है।

मुंबई इंडियंस ने अब तक 9 मुकाबलों में 5 में जीत दर्ज की है और 4 में हार झेली है। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स का हाल भी बिल्कुल वैसा ही है – 9 मैचों में 5 जीत और 4 हार। हालांकि रन रेट के आधार पर मुंबई पॉइंट्स टेबल में चौथे और लखनऊ छठे स्थान पर है।

मुंबई इंडियंस

रायन रिकेलटन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, विल जैक्स, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, विग्नेश पुथुर, रोहित शर्मा।

लखनऊ सुपर जायंट्स

ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), मिचेल मार्श, ऐडन मार्करम, निकोलस पूरन, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दूल ठाकुर, दिग्वेश राठी, रवि बिश्नोई, आवेश खान और प्रिंस यादव, आयुष बडोनी।

 

Voice Of News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *