
स्पोर्ट्स डेस्क
लखनऊ सुपर जाइंट्स के नवाबों ने राजस्थान रॉयल्स के रजवाड़ों को उनके ही घर जयपुर में अदब से हराया है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।
लखनऊ सुपर जाइंट्स के नवाबों ने राजस्थान रॉयल्स के रजवाड़ों को उनके ही घर जयपुर में अदब से हराया है। ऋषभ पंत की अगुवाई में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने रोमांचक मुकाबले में 02 रनों से मुकाबले को अपने नाम किया है।
आवेश खान की शानदार गेंदबाजी की बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स ने एक रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को उनके घरेलू मैदान पर 2 रन से शिकस्त दे दी। 181 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम 5 विकेट पर 178 रन ही बना सकी।
राजस्थान के सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए तेजी से रन जोड़े और टीम को जीत की राह पर अग्रसर कर दिया। वैभव सूर्यवंशी ने अपने डेब्यू मैच में ही 20 गेंदों पर 34 रन की तेजतर्रार पारी खेली, जबकि यशस्वी जायसवाल ने 52 गेंदों पर 74 रन बनाए।
हालांकि, मैच में तब रोमांचक मोड़ आया जब आवेश खान ने एक ही ओवर में यशस्वी जायसवाल और रियान पराग को आउट कर लखनऊ की वापसी करा दी। रियान पराग ने 26 गेंदों पर 39 रन बनाए, लेकिन आवेश की कसी हुई गेंदबाजी के सामने राजस्थान के मध्यक्रम पर दबाव बन गया।
अंतिम ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 9 रन चाहिए थे, लेकिन लखनऊ के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्हें लक्ष्य तक पहुंचने नहीं दिया। आवेश खान ने 4 ओवर में 37 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके और अपनी टीम को सीजन की पांचवीं जीत दिलाई। इस जीत के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स अंक तालिका में 10 अंकों के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई है।
“गांव की कटिंग चाय” मासिक पत्रिका,पति पत्नी और वो, जानें क्या है? इन सभी में संबंध, हैरान कर देने वाले कुछ रोचक तथ्य एवं महत्वपूर्ण घटनाएं, हृदय को झकझोर देने वाली ये मासिक पत्रिका एक बार जरूर
— Voice of News 24 (@VOfnews24) April 18, 2025


