
महराजगंज

महराजगंज जनपद के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़हरा रानी गांव में मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

महराजगंज जनपद के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़हरा रानी गांव में मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा। हादसा इतना भीषण था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी अनुसार बाते चले मृतक युवक की पहचान लखिमा थरुआ निवासी चंद्रभान (अंशु पुत्र) के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।इस घटना के बाद इलाके में मातम का माहौल है।
“गांव की कटिंग चाय” मासिक पत्रिका,मां,बेटा, शराब, फावड़ा और हत्या, जानें क्या है? इन सभी में संबंध, हैरान कर देने वाले कुछ रोचक तथ्य एवं महत्वपूर्ण घटनाएं, हृदय को झकझोर देने वाली ये मासिक पत्रिका एक बार जरूर पढ़ें।https://t.co/8CU2pm7rBn
— Voice of News 24 (@VOfnews24) March 10, 2025







