
सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से लगातार काम चल रहा है ,दो जर्जर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का नवीनीकरण किया जाएगा।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

सिद्धार्थनगर जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से लगातार काम चल रहा है ,दो जर्जर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का नवीनीकरण किया जाएगा। पीएचसी मरवटिया बाजार के ध्वस्तीकरण के लिए 26.53 लाख रुपये और पीएचसी कठमोरवा के ध्वस्तीकरण के लिए 14.41 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। इन भवनों का निर्माण जिला प्रशासन द्वारा नीति आयोग के बजट से कराया जाएगा।
जानकारी के अनुसार बताते चले की पीएचसी मरवटिया बाजार का निर्माण 2009-10 में हुआ था, जबकि पीएचसी कठमोरवा का निर्माण 21 वर्ष पूर्व हुआ था। वर्तमान में, दोनों भवन अत्यंत जर्जर स्थिति में हैं जो किसी काम की नहीं है । जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर ने इन दोनों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया और इनके नवीनीकरण की पहल की।
जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर ने कहा, “जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। इसी के तहत नीति आयोग के बजट से दो पीएचसी के जर्जर भवनों का निर्माण कराया जा रहा है। पुराने भवनों के ध्वस्तीकरण की स्वीकृति मिल गई है।”
“गांव की कटिंग चाय” मासिक पत्रिका,मां,बेटा, शराब, फावड़ा और हत्या, जानें क्या है? इन सभी में संबंध, हैरान कर देने वाले कुछ रोचक तथ्य एवं महत्वपूर्ण घटनाएं, हृदय को झकझोर देने वाली ये मासिक पत्रिका एक बार जरूर पढ़ें।https://t.co/8CU2pm7rBn
— Voice of News 24 (@VOfnews24) March 10, 2025







