IPL 2025:मुंबई ने कोलकाता को 8 विकेट से हराया,लगातार दो के बाद सीजन की पहली जीत दर्ज की

स्पोर्ट्स डेस्क

मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हराकर IPL 2025 में अपनी पहली जीत दर्ज की। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।

 

मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हराकर IPL 2025 में अपनी पहली जीत दर्ज की। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में, कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पहले खेलते हुए केवल 116 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। इसके बाद, मुंबई इंडियंस ने 13वें ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया और मैच जीत लिया।

बताते चले की केकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए मुंबई को 117 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में मुंबई ने 12.5 ओवरों में 2 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया. उसके लिए रिकल्टन ने अर्धशतक लगाया. उन्होंने नाबाद 62 रन बनाए. विल जैक्स ने 16 रनों का योगदान दिया. सूर्यकुमार यादव 27 रन बनाकर नाबाद रहे. रोहित शर्मा 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

मुंबई को लगातार दो हार के बाद पहली जीत मिली। इस भिड़ंत में रायन रिकेल्टन और अश्वनी कुमार की शानदार गेंदबाजी ने MI की जीत में अहम भूमिका निभाई, और वे इस मैच के हीरो रहे।

मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में डेब्यू कर रहे अश्विनी कुमार ने अपने पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन ओवर में चार विकेट लिए। उन्होंने आईपीएल डेब्यू मैच में 4 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बनकर इतिहास रच दिया है

अश्विनी कुमार ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में यह उपलब्धि हासिल की।उन्होंने अपने आईपीएल करियर की पहली गेंद पर ही अजिंक्य रहाणे का विकेट लिया।अश्विनी कुमार ने रिंकू सिंह, मनीष पांडे और आंद्रे रसेल के भी विकेट लिए।अश्विनी कुमार ने अपनी तेज गेंदबाजी और सटीक यॉर्कर से कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों को परेशान किया

 

Voice Of News 24 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *