कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला आज वानखेड़े में

स्पोर्ट्स डेस्क

मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच आज सोमवार को दोनो के बीच मुकाबला खेला जाएगा।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

मजुदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच आज सोमवार को दोनो के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच रिकॉर्ड को देखें तो मुंबई का पलड़ा भारी है, लेकिन

मुंबई अपनी पुरानी परंपरा को कायम रखते इस सीजन शुरुआत दोनों मैच में हार मिली है जिससे मनोवैज्ञानिक तौर पर केकेआर मजबूत स्थिति में दिख रही है। केकेआर ने आईपीएल के 18वें सत्र की शुरुआत आरसीबी के खिलाफ हार के साथ की थी, लेकिन उसने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को हराया था।

हेड टु हेड रिकॉर्ड

केकेआर और मुंबई के बीच आईपीएल में अब तक 34 मैच हुए हैं जिसमें से पांच बार की चैंपियन मुंबई ने 23 बार जीत हासिल की है, जबकि कोलकाता की टीम सिर्फ 11 मुकाबले ही जीत सकी है। दोनों के बीच हेड टु हेड रिकॉर्ड में मुंबई अपने प्रतिद्वंद्वी केकेआर से काफी आगे है, लेकिन कोलकाता का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से शानदार चल रहा है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 

मुंबई इंडियंस

रोहित शर्मा, रियान रिक्लेटन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, विल जैक्स, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, विग्नेश पुथुर।

केकेआर

क्विटंन डिकॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

 

Voice Of News 24 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *