
सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज तहसील क्षेत्र में एक बड़ी आग की घटना सामने आई है। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज तहसील क्षेत्र में एक बड़ी आग की घटना सामने आई है। आग के तांडव के कारण पेड़रिया और वीरपुर कोहल के सिवान में करीब 50 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
सूत्रों के अनुसार, यह घटना रात करीब 10 बजे हुई, जब अज्ञात कारणों से गेहूं की फसल में आग लग गई। आग के चलते किसानों की फसल पूरी तरह से जलकर राख हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम डॉ. संजीव दीक्षित रात करीब 10 बजे मौके पर पहुंचे। उन्होंने तहसीलदार और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान चार थ्रेशर (भूसा बनाने वाली) मशीनें मौके से बरामद हुईं, जिन्हें जब्त कर त्रिलोकपुर पुलिस को सौंप दिया गया। एसडीएम ने पीड़ित किसानों से मुलाकात की और उन्हें आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।
एडीएम संजीव दीक्षित के अनुसार, अगले दिन सुबह एक टीम गठित की जाएगी, जो फसल क्षति का सर्वे करेगी। नियमानुसार पीड़ित किसानों को फसल क्षतिपूर्ति का भुगतान किया जाएगा।
“गांव की कटिंग चाय” मासिक पत्रिका,मां,बेटा, शराब, फावड़ा और हत्या, जानें क्या है? इन सभी में संबंध, हैरान कर देने वाले कुछ रोचक तथ्य एवं महत्वपूर्ण घटनाएं, हृदय को झकझोर देने वाली ये मासिक पत्रिका एक बार जरूर पढ़ें।https://t.co/8CU2pm7rBn
— Voice of News 24 (@VOfnews24) March 10, 2025







