आईपीएल 2025: गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स के बीच अहमदाबाद में होगा रोमांचक मुकाबला

स्पोर्ट्स डेस्क

आईपीएल 2025 का 5वां मैच: गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स के बीच अहमदाबाद में होगा रोमांचक मुकाबला। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

आज आईपीएल 2025 का 5वां मैच दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम, गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में गुजरात टाइटन्स (GT) और पंजाब किंग्स (PBKS) आमने-सामने होंगे। दोनों टीमों के लिए यह आईपीएल सीजन का पहला मुकाबला है, जिससे दोनों टीमों के खिलाड़ियों में जीत के लिए जबरदस्त जोश और उत्साह है।

पंजाब किंग्स की कप्तानी श्रेयस अय्यर करेंगे, जबकि गुजरात टाइटन्स का नेतृत्व शुभमन गिल के हाथों में होगा। गुजरात टाइटन्स अपनी घरेलू स्थिति का पूरा लाभ उठाने के लिए आत्मविश्वास से भरी होगी, वहीं पंजाब किंग्स इस सीजन की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी।

दोनों कप्तान अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं, और मैच में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है। गुजरात और पंजाब के बीच यह मुकाबला निश्चित रूप से दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक होगा।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 इस प्रकार 

गुजरात टाइटंस

शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, ग्लेन फिलिप्स, राहुल तेवतिया, वाशिंगटन सुंदर, राशिद खान, मोहम्मद सिराज, साई किशोर, कैगिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा।

पंजाब किंग्स

प्रभसिमरन सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, नेहाल वधेरा, मार्को यानसेन, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

 

Voice Of News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *