आईपीएल 2025 :शानदार शुरुआत करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हराया

स्पोर्ट्स डेस्क

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आईपीएल 2025 में शानदार शुरुआत करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को हराया।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आईपीएल 2025 में शानदार शुरुआत करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को हराया। शनिवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मैच में आरसीबी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 17वें ओवर में 3 विकेट खोकर जीत हासिल की।

केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 174 रन बनाए। कप्तान अजिंक्य रहाणे की अर्धशतकीय पारी (52 रन) और सुनील नारायण (44 रन) की आक्रामक बल्लेबाजी ने टीम को एक मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था। एक समय पर केकेआर का स्कोर 107 रन था और ऐसा लग रहा था कि वे 200 तक पहुंच जाएंगे, लेकिन आरसीबी के गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए लगातार विकेट लिए और कोलकाता को 175 के स्कोर तक सीमित कर दिया।

आरसीबी की बल्लेबाजी शुरुआत से ही धमाकेदार रही। विराट कोहली और फिल साल्ट ने शुरुआत में ही कोलकाता के गेंदबाजों को तगड़ा झटका दिया। साल्ट ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा 56रन, लेकिन उनके आउट होने के बाद भी कोहली अंत तक टिके रहे। कोहली ने अपनी नाबाद 59 रन की पारी से टीम को जीत दिलाई, और आरसीबी ने लक्ष्य को 17वें ओवर में ही हासिल कर लिया।

इस जीत के साथ आरसीबी ने सीजन की शुरुआत शानदार तरीके से की, जबकि कोलकाता को अपने घर में हार का सामना करना पड़ा। आरसीबी के गेंदबाजों और कोहली-साल्ट की धमाकेदार बल्लेबाजी ने मैच को एकतरफा बना दिया।

 

Voice of News 24 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *