आईपीएल 2025:सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच सीजन का दूसरा मुकाबला

स्पोर्ट्स डेस्क

आज आईपीएल 2025 का पहला डबल हेडर काफी रोमांचक होने वाला है, जिसमें दोपहर 3:30 बजे सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला होगा।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

आज आईपीएल 2025 का पहला डबल हेडर काफी रोमांचक होने वाला है, जिसमें दोपहर 3:30 बजे सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला होगा। इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला रहेगा, खासकर पिछले सीजन के क्वालिफायर-2 में हुए मुकाबले को देखते हुए, जब हैदराबाद ने राजस्थान को हराकर उन्हें बाहर किया था।

राजस्थान के नियमित कप्तान संजू सैमसन अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं जिस कारण वह शुरुआती तीन मैच में इम्पैक्ट प्लेयर का रोल निभाएंगे। ऐसे में उनकी जगह रियान पराग कमान संभालेंगे। राजस्थान की कोशिश इस बार 2008 के बाद पहली बार टूर्नामेंट का खिताब जीतने की होगी।

हैदराबाद-राजस्थान में कांटे की टक्कर

हैदराबाद और राजस्थान का हेड टु हेड रिकॉर्ड कांटे की टक्कर का रहा। IPL में दोनों टीमों के बीच 20 मुकाबले खेले गए। 11 बार सनराइजर्स हैदराबाद और 9 बार राजस्थान रॉयल्स ने जीत दर्ज की। दोनों ने 1-1 बार खिताब भी जीता है।

इस मुकाबले के लिए राजस्थान और हैदराबाद की संभावित प्लेइंग-11 इस प्रकार है

राजस्थान रॉयल्सः

यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, शुभम दुबे, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्ष्णा, संदीप शर्मा।

सनराइजर्स हैदराबादः

ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिच क्लासेन, अभिनव मनोहर, वियान मुल्डर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, राहुल चाहर, मोहम्मद शमी।

 

Voice Of News 24 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *