महराजगंज : रात के अंधेरे में अनियंत्रित ट्रेलर ‌ने तबाही मचाते हुए एक व्यक्ति को उतार दिया मौत के घाट, जाने ट्रेलर द्वारा मचाए गए तबाही का पूरा मामला

Voice Of News 24 

27 Nov 2024 10:55 PM

महाराजगंज

जनपद महाराजगंज शिवनगर NH 730 पर ट्रेलर ने मारा बाइक सवार को ठोकर मौके पर ही हो गई मौत, साथ ही चपेट में आए अन्य गाड़ियों व बिजली के खंभों से टकराकर किया क्षतिग्रस्त। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

महाराजगंज के शिवनगर NH 730 पर बीते देर रात एक ट्रेलर ने एक बाइक सवार को ठोकर मार दिया जिसमें बाइक सवार रामप्रीत मद्धेशिया मुजहना निवासी 45 वर्ष की मौत हो गई

वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 संवाददाता के मुताबिक UP 53 ET 5423 ट्रेलर बाइक सवार को ठोकर मारते हुए एक वही पास में ख़डी दूसरे UP 56 AT 3252 ट्रेलर को टक्कर मारी और जाकर एक बिजली के खंभे में टकरा गई। आस-पास के लोगो के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दो घायल तथा मृतक बाइक सवार को को सदर अस्पताल भेजा जहाँ डॉक्टर ने एक व्यक्ति को मृत्यु घोषित करते हुए मर्चरी हाउस में रखवा दिया।कोतवाली पुलिस के द्वारा ट्रेलर के ड्राइवर को कोतवाली ले जाया गया और पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।

 

Voice Of News 24 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *