Voice of News 24
21 Oct 2024 08:42 AM
स्पोर्ट डेस्क
सचिन तेंदुलकर ने हाल-फिलहाल में ऋषभ पंत को लेकर एक बयान दिया है, जिससे ऋषभ पंत के चाहने वालों में खुशी की लहर दौड़ गई है। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।
हाल ही में भारत के पूर्व वरिष्ठ क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भारतीय टीम के बेहतरीन विकेट किपर और होनहार बल्लेबाज ऋषभ पंत की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और भारतीय क्रिकेट के भविष्य के लिए एक अहम भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऋषभ पंत में वो काबिलियत है जिसके बलबूते वह किसी भी मैच का रुख बदल सकते है। उनकी बल्लेबाजी में एक आक्रामकता है, जो उन्हें खास बनाती है। पंत ने कई मौकों पर अपनी टीम के लिए मुश्किल हालात में अहम पारियां खेली हैं और उनके खेल में दिन-ब-दिन निखार आता जा रहा है।
तेंदुलकर ने ऋषभ पंत के विकेटकीपिंग स्किल्स की भी प्रशंसा की और कहा कि वह लगातार सुधार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विकेटकीपर के तौर पर पंत ने जिस तरह से खुद को तैयार किया है, वह काबिले तारीफ है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में पंत की भूमिका भारतीय टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। उनकी तेज गति और मैच के हालात को समझने की क्षमता टीम के लिए फायदेमंद साबित हो रही है और टीम को एक नई ऊर्जा मिल रही है।
गुड़ माॅर्निंग डे़ स्पेशल – आज 21 अक्टूबर का दिन क्यों है खासhttps://t.co/TMY5fY2NO1
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 21, 2024