महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024: भारत का मुकाबला श्रीलंका से आज ,सेमीफाइनल के लिए स्थिति मजबूत करने उतरेगा भारत

Voice Of News 24 

09 Oct 2024 13:10 PM

स्पोर्ट्स डेस्क

भारत और श्रीलंका की महिला टीमें आज यानी 09 अक्टूबर, बुधवार को महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आमने-सामने होंगी. यह टूर्नामेंट में टीम इंडिया का तीसरा मैच होगा.पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट। 

भारत और श्रीलंका की महिला टीमें आज यानी 09 अक्टूबर, बुधवार को महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आमने-सामने होंगी. यह टूर्नामेंट में टीम इंडिया का तीसरा मैच होगा. अब तक खेले जा चुके दो मैचों में टीम इंडिया ने एक मैच जीता और एक गंवाया है. ऐसे में टीम के लिए श्रीलंका के खिलाफ खेला जाने वाला टूर्नामेंट का तीसरा मैच बहुत अहम होगा. इस मैच में भारत लगातार दूसरी जीत दर्ज करने उतरेगी। इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान को छह विकेट से हराया था। अब हरमनप्रीत कौर की सेना का लक्ष्य इस मुकाबले में जीत के साथ अपने नेट रनरेट में सुधार करना होगा।

महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया

शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, सजीवन सजना, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, दयालन हेमलता, यास्तिका भाटिया.

महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंका टीम

विशमी गुणरत्ने, चमारी अथापथु (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, हासिनी परेरा, अनुष्का संजीवनी (डब्ल्यू), सुगंधिका कुमारी, इनोशी प्रियदर्शनी, उदेशिका प्रबोधनी, इनोका राणावीरा, अमा कंचना, अचिनी कुलसुरिया, सचिनी निसानसाला, शशिनी गिम्हानी.

 

Voice Of News 24 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *