बारबोरा क्रेजिसिकोवा ने जीता विंबलडन ओपन का खिताब

Voice Of News 24 

14 Jul 2024 02:24 AM

बारबोरा क्रेजि ने शनिवार 13 जुलाई को फाइनल में जैस्मीन पाओलिनी को 6-2, 2-6, 6-4 से हराकर विंबलडन 2024 में महिला एकल खिताब जीता. उन्होंने जोसमिन पाओलिनी को हराया. क्रेजिकोवा ओपन एरा में विंबलडन में महिला खिताब जीतने वाली चौथी चेक खिलाड़ी बन गई हैं.

तीन साल पहले क्रेजिसिकोवा ने 2021 में फ्रेंच ओपन में पहला ग्रैंडस्लैम खिताब जीता था। तब इस 28 साल की खिलाड़ी को वरीयता नहीं मिली थी। इस सत्र में पीठ की चोट के कारण आल इंग्लैंड क्लब में भी वह 32 वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों में 31वें नंबर पर थीं

क्रेजिसिकोवा ने कहा, ‘अभी जो हुआ यह अवास्तविक है, निश्चित रूप से मेरे टेनिस करियर का सर्वश्रेष्ठ दिन और मेरी जिंदगी का भी सर्वश्रेष्ठ दिन। ’ अपनी चैम्पियन प्लेट पकड़ते हुए क्रेजिसिकोवा ने खुद को भाग्यशाली करार दिया कि वह पिछले महीने फ्रेंच ओपन में उप विजेता रहीं सातवीं वरीयता प्राप्त पाओलिनी को पराजित करने में सफल रहीं। टूर्नामेंट के पिछले आठ चरण से नयी महिला चैम्पियन निकली हैं और तब से क्रेजिसिकोवा विम्बलडन चैम्पियन बनने वाली आठवीं महिला खिलाड़ी हैं।

Maharajganj News 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *