ऑस्ट्रिया में बोले PM मोदी ‘सीना तानकर कहते हैं हमने दुनिया को युद्ध नहीं, बुद्ध दिए’

Voice Of News 24 

11 Jul 2024 01:13 AM

दो दिवसीय ऑस्ट्रिया दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी दूसरे दिन वियना में एक सामुदायिक कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने भारतीय समुदाय को संबोधित भी किया और बताया कि भारत ने दुनिया को युद्ध नहीं बल्कि बुद्ध दिए हैं

‘भारत और ऑस्ट्रिया अपनी दोस्ती के 75 वर्ष मना रहे’
इससे पहले पीएम मोदी ने कहा कि ऑस्ट्रिया का ये मेरा पहला दौरा है, जो उत्साह, उमंग मैं यहां देख रहा हूं वो अद्भूत है। 41 साल बाद भारत के किसी पीएम का यहां आना हुआ है। ये इंतजार एक ऐतिहासिक अवसर पर खत्म हुआ है। भारत और ऑस्ट्रिया अपनी दोस्ती के 75 वर्ष मना रहा है।

हम दोनों समाज बहु संवर्धित और बहुभाषी’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भौगोलिक दृष्टि से भारत और ऑस्ट्रिया दो अलग-अलग छोर पर हैं, लेकिन हम दोनों के बीच अनेक समानताएं हैं। लोकतंत्र हम दोनों देशों को जोड़ता है।  स्वतंत्रता, समानता, बहुलवाद और कानून शासन का आदर हमारी साझा मूल्य हैं। हम दोनों समाज बहु संवर्धित और बहुभाषी हैं।

‘सीना तानकर दुनिया से कह सकते हैं कि हमने युद्ध नहीं बुद्ध दिए’

भारत और ऑस्ट्रिया की साझा विरासत का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि लगभग 200 साल पहले वियाना यूनिवर्सिटी में संस्कृत पढ़ाई जाती थी. 1880 में इसे और बल मिला. पीएम मोदी ने बताया कि आज भी वो कई विचारकों से मिले जो भारत में काफी रुचि रखते हैं. इसी दौरान पीएम मोदी ने कहा, “हजारों सालों से हम दुनिया के साथ ज्ञान साझा करते रहते हैं. हमने युद्ध नहीं दिए. हम सीना तानकर दुनिया से कह सकते हैं कि हमने युद्ध नहीं बुद्ध दिए हैं.”

Maharajganj News 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *