
Voice Of News 24
04 Jan 2024 20:36 PM
लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना जारी है. उन्नाव लोकसभा सीट से साक्षी महाराज .लगभग 30 हजार वोटों से चुनाव जीते है जहां.2019 में साक्षी महाराज ने 4 लाख वोट से इसी सीट पर बड़ी जीत दर्ज की थी. हालांकि, इस बार सपा की अन्नू टंडन ने उनके सामने काफी मुश्किलें डाल दिया .
इस सीट पर शाम तक करीबी मुकाबला चलता रहा. वहीं लंबी टक्कर मिलने के बाद अंत में साक्षी महाराज ने बजी मार ली और निर्णायक बढ़त हासिल कर ली.
कितने वोट मिले
बीजेपी के साक्षी महाराज को 6 लाख 16 हजार 133 वोट मिले, वहीं सपा की अन्न टंडन को 5 लाख 80 हजार 315 वोट प्राप्त हुए.
2019 के नतीजों से तुलना करें तो साक्षी महाराज को लगभग 1 लाख वोट कम मिले. वहीं सामजवादी पार्टी को लगभग 2.5 लाख वोट ज्यादा मिले. यानी समाजवादी पार्टी का वोट शेयर 2019 के मुकाबले काफी ज्यादा बढ़ा है.


